स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर में मिलेट्स, मोटे अनाज के उत्पादन एवं व्यवसाय पर पाॅंच दिवसीय रोज़गारन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को मिलेट्स एवं मिलेट्स के पोषक तत्वों से परिचित कराते हुए उनके व्यंजनों की विधि सिखायी गयी तथा मिलेट्स के माध्यम से विद्यार्थी अपने स्टार्टअप, रोज़गार एवं स्वरोज़गार कैसे प्रारम्भ कर सकते हैं, इसकी जानकारी विशेषज्ञों के द्वारा प्रदान की गयी। संयोजक डॉ अरुण शुक्ल द्वारा बताया गया कि हांगकांग के मिलेट्स के विशेषज्ञ डॉ. संजय नागरकर, जेएनकेवी के प्राध्यापक डॉ. अभिषेक शुक्ला, डाइटीशियन डॉ. राजलक्ष्मी त्रिपाठी एवं श्रीमती शशि बानी के द्वारा मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण प्रदान किया गया