जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेलादिनांक 23 एवं 24 फरवरी 2016

शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वषासी महाविद्यालय में कार्यालय निदेषक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना, उच्च षिक्षा विभाग (म.प्र.शासन) का पत्र क्रमांक 665/15 भोपाल दिनांक 07/01/2016 के निर्देषानुसार महाविद्यालय परिसर में दिनांक 23 एवं 24 फरवरी 2016 को व्यापक स्तर पर जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित किया गया।मेले के आयोजन के संबंध में जिला अध्यक्ष श्री शिवनारायण रूपला के साथ प्राचार्य डाॅ. ए.एल.महोबिया एवं मेले के संयोजक डाॅं. अरुण शुक्ल ने चर्चा की। जिला अध्यक्ष से मेले की रुपरेखा एवं संभावित रोजगार क्षेत्रों की उपलब्धता पर पर्याप्त चर्चा के उपरांत संभावित व्यक्तियों, संस्थाओं, उपक्रमों को सूचीबद्ध किया गया।मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 30.01.2016 को प्रेस कान्फ्रेंस एवं सभी महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। इसमें जबलपुर के लगभग 15 प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में प्राचार्य डाॅ. ए.एल.महोबिया एवं संयोजक डाॅं. अरुण शुक्ल द्वारा जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले के आयोजन का उद्देष्य, मेले में आ रही प्लेसमेंट कंपनियों की जानकारी एवं संभावित क्षेत्रों से आने वाले स्टाॅंल तथा कार्यक्रम की रुपरेखा पर विस्तृत रुप से प्रकाष डाला गया। मेला संयेाजक डाॅ. अरुण शुक्ल ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराना एवं इच्छुक विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। अतः महाविद्यालयों के कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं प्लेसमेंट अधिकारी को निर्देषित किया गया कि वह अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियांे को कॅरियर अवसर मेले में सहभागिता हेतु प्रेरित करें और यह सुनिष्चित करें कि महाविद्यालय के विद्यार्थी इस अवसर का लाभ प्राप्त करें। कॅरियर प्रकोष्ठ प्रभारी एवं प्लेसमेंट अधिकारी अपने स्तर पर रोजगार प्रदाता/ कंपनियों से संपर्क कर कॅरियर अवसर मेले में प्लेसमेंट के लिए उनसे संपर्क करें साथ ही स्थानीय उद्योगों से भी संपर्क कर उन्हें कॅरियर अवसर मेले में आमंत्रित करें ताकि अधिकतम विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो सके। रोजगार प्रदाताओं/सेवा प्रदाताओं से संपर्क करें उन्हें कॅरियर मेले में स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित करें जिससे विद्यार्थी को सीधे उनके संपर्क में लाया जा सके।बैठक में जिले के शासकीय महाविद्यालय के कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं प्लेसमेंट अधिकारी उपस्थित रहें।स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना के  अंर्तगत आयोजित मेले के मुख्य अतिथि श्री अषोक रोहाणी विधायक केंट विधानसभा, जबलपुर ने उद्घाटन करते हुए कहा कि युवाओं को कॅरियर के प्रति जागरूक करने, परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करने की आवष्यकता है, वे केवल नौकरियों की तरफ नही अपितु स्वरोजगार की तरफ भी ध्यान दें। ऐसे आयोजन युवाओं को न केवल प्रेरित करते है बल्कि उनमें आत्मविष्वास का संचार भी करते हैं।विशिष्ट अतिथि डाॅ. आदित्य लूणावत ने सभी षिक्षकों से अनुरोध किया कि अपनी हर कक्षा में एक मिनिट विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्षन दें।अध्यक्षता करते हुए डाॅ. के.एल.जैन अतिरिक्त संचालक उच्च षिक्षा विभाग जबलपुर संभाग ने कहा कि युवाओं का षिक्षणकाल स्वार्णिमकाल है। यदि इस समय स्वंय को कॅरियर के लिए समर्पित कर दिया तो भविष्य सुरक्षित हो जायेगा।प्राचार्य डाॅ.ए.एल.महोबिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॅरियर के प्रति जागरुक करने, युवाओं के कॅरियर को नयी राह दिखाने ऐसे आयोजन मील के पत्थर साबित होते है।मेला संयोजक डाॅ. अरुण शुक्ल ने मेले की रुपरेखा देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर देने के लिए यह आयोजन शासन द्वारा निरंतर किया जा रहा है। विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं जनसामान्य की सहभागिता इसकी सफलता का पर्याय है। डाॅ. शुक्ल ने बताया कि औद्योगिक एवं व्यावसायिक जगत के शासकीय/अषासकीय संस्थाओं के लगभग 65 स्टाॅल जैसे सेना, एन.सी.सी., पर्यटन विभाग, रोजगार कार्यालय, इग्नू एलआईसी, प्रधानमंत्री कौषल विकास केन्द्र, लघु उद्योग, गृह उघोग आदि स्टाॅल मेले में लगाए गये।कॅरियर मेले में लगभग 15 प्लेसमेंट कंपनी जैसे अपोलो, सिनेकाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, जीओ टार्गेट सलुषन, इन्वेस्टमेंट गो्रंथ सर्विस, एलआईसी, नवभारत, टाटा एआईए, एर्चीवर जाॅब, कोको कोला, रैली गियर, कोटेक, आईएनजी, डीएसआईएएस कंपनी द्वारा प्लेसमेंट की प्रकिया संपन्न की गई। मेले में लगभग 2000 विद्यार्थी उपस्थित रहें। मेले में विषय विषेषज्ञों के व्याख्यान एवं प्रष्न मंच प्रतियोगिता पंकज जैन, कंचन पटेल, मनीष रघुवंषी द्वारा कराया गया जो आकर्षण का केन्द्र रहा।कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुमित पासी एवं कु. नीलिमा के द्वारा किया गया।  श्री शैलेन्द्र भवदीया एवं मनीष रघुवंषी का विषेष सहयोग रहा।मेले में सेना भर्ती कार्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यमिता विकास केंद्र (सैडमैप), जिला रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, 2 एम.पी. गल्र्स बटालियन एन.सी.सी., उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, शा.एम.के.बी. महिला महाविद्यालय, जबलपुर आदि शासकीय स्टाॅंल लगाए गए।निजी अषासकीय, संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में ज्वेलरी मेकिंग, बायोडायवर्सिटी, रेवा फैषन बुटिक, कस्तूरी फ्लोरी कल्चर एण्ड नर्सरी, वर्धमान आई.ए.एस., यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट जनर्लिज्म एण्ड रिसर्च सेण्टर, रा.दु.वि.वि जबलपुर, साज सज्जा होम डेकोरेषन, जेटकिंग, आई.आई.जे.टी, एन.आई.आई.टी., तारा इंस्ट्रीटयूट, नाईफ वल्र्ड, बे्रन चेकर, जीवन दर्षन सुविचार प्रदर्षनी, एन.आई.आई.टी.,,आदि अनेक क्षेत्रों द्वारा स्टाॅंल लगाकर रोजगार अवसरों संबंधी जानकारियाँ विद्यार्थियों को प्रदान की गई।पहली बार कॅरियर अवसर मेले में प्लेसमेंट के लिए अपोलो, सिनेकाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, जीओ टार्गेट सलुषन, इन्वेस्टमेंट गो्रंथ सर्विस, एलआईसी, नवभारत, टाटा एआईए, एर्चीवर जाॅब, कोको कोला, रैली गियर, कोटेक, आईएनजी, डीएसआईएएस कंपनी आई जिसमें प्रथम दिन विद्यार्थियों का निःषुल्क पंजीयन हुआ एवं दूसरे दिन इनका इंटरव्यू हुआ एवं प्लेसमेंट प्रकिया संपन्न की गई।मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. उमेष चंद्र पाण्डे, क्षेत्रीय निदेषक इग्नू, जबलपुर ने कहा कि कॅरियर मेला विद्यार्थियों के कौषल विकास की दिषा में एक कदम है। विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर से बेहतर होगा।कॅरियर अवसर मेला विद्यार्थियों के कॅरियर को नई दिषा प्रदान करेगा ।विषिष्ट अतिथि श्री कमलेष अग्रवाल ने कहा कि युवा पूरे विष्वास के साथ इस दिषा में अपने कदम बढ़ाऐं निष्चित ही सफलता मिलेगी।अध्यक्षता करते हुए डाॅ. आदित्य लूणावत निदेषक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना ने मेले को शासन के मापदड़ों में सफलतम् मेले की संज्ञा देते हुए कहा कि प्राचार्य एवं मेला संयोजक इस सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र है। प्राचार्य डाॅ.ए.एल.महोबिया ने आभार प्रदर्षन करते हुए जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो, प्राध्यापकों एवं मीडिया को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।मेला संयोजक डाॅ. अरुण शुक्ल ने बताया कि मेले में प्लेसमेंट के लिए लगभग 15 कपंनियों ने 700 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट की प्रकिया में भाग लिया जिसमें 69 विद्यार्थियों का चयन हुआ। साथ ही मेले में सेना/ एन.सी.सी./ पुलिस/ आई.टी.आई/ आई.टी/ आई.आई.आई.टी.डी.एम/ उद्योग विभाग/ पर्यटन विभाग/रोजगार कार्यालय/ लघु उघोग/कुटीर उघोग/ शासकीय/अषासकीय संस्थाओं के लगभग 65 स्टाँलों से विद्यार्थियों ने कॅरियर मार्गदर्षन की जानकारी प्राप्त की।मेले की सफलता में योगदान के लिए अतिथियों द्वारा नीरज खण्डेवाल, ऋचा खण्डेवाल, अजीत शर्मा, डाॅ. सुमित पासी, शैलेन्द्र भवदिया, कु. नीलिमा, रामकुमार कनौजिया को प्रषस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुमित पासी एवं कु. नीलिमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनीष रघुवंषी का विषेष योगदान रहा।कार्यक्रम में डाॅ. अलकेष चतुर्वेदी, डाॅ. उषा भारती, डाॅ. नरेन्द्र कोष्ठी, डाॅ. रुपेन्द्र गौतम,  डाॅ. तृप्ति उकास, डाॅ. ऋतु रानी उपस्थित रही।कॅरियर अवसर मेले में अपने उज्ज्वल भविष्य की तैयारी हेतु जिले के विभिन्न महाविद्यालय शा.एम.के.बी. महिला महाविद्यालय जबलपुर, शा. आदर्ष विज्ञान महावि, जबलपुर, शा.कन्या महावि. राॅंझी जबलपुर, शा.ओ.एफ.के. महावि. जबलपुर, शा. महाविद्यालय पाटन, शा. महाविद्यालय पनागर, शा. महाविद्यालय कुण्डम,शा. महाविद्यालय मझौली, शा. महाविद्यालय सिहोरा, शास. महाविद्यालय बरगी, शास. महाविद्यालय बरेला उपस्थित रहें।द्विदिवसीय मेले में विषेष व्याख्यान भी आयोजित किए गए। सफल हो संस्था से श्री गौरव विष्वकर्मा ने साक्षात्कार की तैयारी पर छात्र-छात्राओ से चर्चा की। व्याख्यान श्रृृंखला में श्री नीरज खण्डेलवाल (व्यक्तित्व विकास), श्री अरूण त्रिपाठी (एविएषन में रोजगार), श्री नीलेष सिंह (रिटेल सेक्टर में रोजगार) द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसका विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लाभ एवं आनन्द लिया। मेले में महाविद्यालय से  डाॅ. उषा भारती, डाॅ. तृप्ति उकास, मनीष रघुवंषी, पंकज जैन एवं कंचन पटेल द्वारा प्रष्न-मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों की उत्सुकता और रोमांच चरम पर रहे। अत्यंत गर्व का विषय है, कि जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले के सफलतापूर्वक आयोजन का अवसर जबलपुर जिले में शा. महाकोषल कला एवं वाणिज्य स्वषासी महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। कॅरियर मेले को साकार रुप देने में जिलाधीष महोदय, पुलिस विभाग, विभिन्न शासकीय-अषासकीय संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, महाविद्यालयों के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के  प्राध्यापक एवं कर्मचारी, प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोगी सभी साधुवाद के पात्र हैं। मेले में सम्मिलित हुए समस्त विद्यार्थी अभिभावक एवं नागरिक, जिनके लिए मेला आयोजित था, वे सभी मेले की अभूतपूर्व सफलता के लिए साधुवाद के पात्र है।

डाॅ. अरूण शुक्ल                                   डाॅ. ए.एल.महोबिया मेला संयोजक                                         प्राचार्य

How to Reach

GET ADMITTED
Translate »