शासकीय महाकोषल कला एवं वाणिज्य स्वषासी महाविद्यालय,जबलपुरप्रतिवेदनजिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेलादिनांक 04 एवं 05 जनवरी 2013
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना की इस सार्थक पहल को एक वृहत मेले के रुप में आयोजित करने हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम की उद्घोषणा की गई। दिनांक 04 जनवरी 2013 को उद्घाटन सत्र पर श्री ईष्वरदास रोहाणी जी अध्यक्ष मध्यप्रदेष विधानसभा के मुख्य अतिथ्य में मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में डाॅं. आदित्य लूणावत समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना, उच्चषिक्षा म.प्र. शासन, डाॅं. एम.के.मिश्रा अतिरिक्त संचालक जबलपुर संभाग उच्चषिक्षा विभाग, श्री कमलेष अग्रवाल पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, श्री अंचल सोनकर पूर्व विधायक उपस्थित थे।महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅं. पंकज शुक्ला ने बताया कि मेले में 70 स्टाॅंल लगाए गए है। इनमें सरकारी एवं शेष अद्धषासकीय,अषासकीय,संगठित,असंगठित क्षेत्र के स्टाॅल रहे है।मेले में विभिन्न बैंको के स्टाॅंल, आर्मी, गनकैरेज फैक्ट्री, कृषि विज्ञान केंद्र, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, कालेज आफ वेटरनरी सांइस,जबलपुर, उद्यमिता विकास केंद्र (सैडमैप), जिला रोजगार कार्यालय, भारतरत्न भीमराव अंबेडकर दूरसंचार प्रषिक्षण संस्थान, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, आदर्ष औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था, पष्चिम मध्य रेलवे, सहकारी दृग्ध संध म.प्र. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, इंदिरा गाॅंधी ओपन यूनिवर्सिटी, शास. ललित कला संस्थान, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, 2 एम.पी. गल्र्स बटालियन एन.सी.सी., शा. मो.ह.गृहविज्ञान महिला स्वषासी महाविद्यालय, उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, सेना भर्ती कार्यालय आदि शासकीय स्टाॅंल लगाए गए।निजी अषासकीय, संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में आयुषी कला केंद्र, रेडीमेड गारमेण्ट्स, ज्वेलरी मेकिंग, बायोडायवर्सिटी, वी.एल.सी.सी. इस्टीट्यूट, एम टू एम कम्यूनिकेषल, ई-क्लब, रेवा फैषन बुटिक, कस्तूरी फ्लोरी कल्चर एण्ड नर्सरी, स्मिता गृह उद्योग, वर्धमान आई.ए.एस., यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट जनर्लिज्म एण्ड रिसर्च सेण्टर, रा.दु.वि.वि., एस.आर.इण्डसट्रीज, महालक्ष्मी सोयाफूड, पेपर बैग्स, टपर वेयर एंड होम डेकोरेषन, सायना इंटरनेषनल एकेडमी आॅफ होटल एण्ड टूरिज्म मैनेजमेण्ट काॅलेज, नाइफ वल्र्ड, इंस्टीटयूट आॅफ फाॅरेन लेग्वेज, किषोर टेण्डर, जबलपुर कम्प्यूटर काॅलेज आॅंफ कम्यूनिकेषन एजूकेषन, राधिका कला केंद्र, श्रद्वा हैण्डीका्रफ्ट्स, ओरियन एजूटेक, सी.आर.आई.एस.पी.एकेडेमी, इनोवेटिव इंस्टीटयूट, एन.आई.आई.टी, फाइनेंषियल कंसलटेंसी, अंकिता टेकवेज प्रा.लिमिटेड, केटरिंग, जीवन दर्षन सुविचार प्रदर्षनी आदि अनेक क्षेत्रों द्वारा स्टाॅंल लगाकर रोजगार अवसरों संबंधी जानकारियाॅं प्रदान की गई।
दिनांक 05 जनवरी 2013 को दो दिवसीय मेले के समापन सत्र में माननीय श्री राकेष सिंह सांसद जबलपुर, मुख्य अतिथि एवं जबलपुर नगर के पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र विषिष्ट अतिथि रहे। माननीय श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि………………………पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूर्व में ऐसे मेले आयोजित नहीं किए जाते थे। आज की युवा पीढ़ी के पास ज्यादा अवसर और अपनी प्रतिभा के प्रदर्षन और विकास के लिए पर्याप्त मंच है। ऐसे आयोजन सतत् होने चाहिए जिससे कोई भी युवा प्रतिभा अवसर से वंचित न हो पाए।